RRB Technician Exam Pattern 2024

Railway Recruitment Board (RRB) टेक्नीशियन ग्रैड-1st और टेक्नीशियन ग्रेड-3rd  भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा है जीखा नोटिफिकेशन अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। भारतीय रेलवे में  टेक्नीशियन के रूप में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक शानदार अवसर है।

 

आरआरबी ने विभिन्न विभागों में टेक्नीशियन ग्रेड-I और ग्रेड-III के लिए कुल 14298 रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की है। यह शुरु में कुल 9144 पदों पर आयोजन की जा रही थी परन्तु अब इसमें एक महत्वपूर्ण वृद्धि की है।

 

आरआरबी के द्वारा आयोजित की जा रही टेक्नीशियन ग्रेड-I और ग्रेड-III के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अक्टूबर 2024 से सुरु होगी, तथा आवेदन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2024 रहने वाली है। जो अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा के लिए योग्य है और इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक है वे आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन अवश्य कर ले। 

 

RRB Technician Grade-1st Signal  OR Technician Grade-3rd Important Dates 

 

Important Dates
1. Form Start 2-oct-2024 APPLY HERE
2. Last Date 16-oct-2024
3. Exam Date Coming Soon DOWNLOAD
4. Admit Card Coming Soon
5. Official Website

 

 

RRB Technician Recruitment 2024 Form Apply 

 

आरआरबी टेक्नीशियन ग्रैड-1st और टेक्नीशियन ग्रेड-3rd 2024 के लिए सबसे पहले आयोग द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन में दिए नियमो को ध्यानपूर्वक पढ़ कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए ताकि आवेदन करते समय किसी प्रकार की त्रुटि न हो। यहां निचे आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट की सीधी लिंक दी जा रही है जिस पर क्लिक करके आप आसानी से आवेदन कर सकते है 

 

FORM APPLY HERE 

 

आवेदन की प्रक्रिया निम्न प्रकार से हैं :- 

 

  • RRB Technician के आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए सर्वप्रथम हमे आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाके अपना पंजीकरण करना होगा, पंजीकरण में आवश्यक नाम, जन्मतिथि, ई-मेल, मोबाइल नंबर, स्थायी पता आदि दर्ज करने होंगे।
  • पंजीकरण सफलतापूर्वक होने के पश्च्यात पंजीकरण आईडी तथा पासवर्ड मिलते है, इस आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन किया जायेगा।
  • लॉगिन होने के पश्च्यात आवेदन की प्रक्रिया में अभ्यर्थी की व्यक्तिगत जानकारी, योग्यता एवं अन्य विवरण को भरना होगा।
  • आवेदन फॉर्म को भरने के बाद उसकी एक बार पुनः जाँच कर  ले ताकि किसी प्रकार की गलती न हों, और अंत में जांच करने के बाद फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट कर दे।
  • आवेदन का भुगतान ऑनलाइन रूप (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, Phone Pe, आदि) से कर सकते हैं।

 

RRB Technician Recruitment 2024 Form Fees 

 

आरआरबी टेक्नीशियन 2024 में आवेदन शुल्क विभिन्न श्रेणिये के अनुसार अलग अलग रखा गया है, साथ ही उन उमीदवारो के लिए अछि खबर ये है की जो अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित होगा, उन अभ्यर्थियो के आवेदन शुल्क उनके बैंक कहते में वापस किये जायेंगे।

 

श्रेणी /वर्ग आवेदन शुल्क
सामान्य/OBC रु. 500/-
SC /ST /PWD/महिला/ट्रांसजेंडर/अल्पसंख्यक/आर्थिक रूप से पिछड़े के लिए रु. 250/-
भुगतान प्रक्रिया ऑनलाइन(डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, PhonePe, आदि)

 

आयु सीमा:-

 

Railway Recruitment Board (RRB) ने टेक्नीशियन ग्रैड-1st और टेक्नीशियन ग्रेड-3rd के लिए विभिन्न प्रकार से आयु सीमा का निर्धारण किया गया है। टेक्नीशियन ग्रैड-1st के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 36 वर्ष हो सकती है। साथ ही टेक्नीशियन ग्रेड-3rd के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 33 वर्ष रखी गई  है।

 

Technician Grade-1st Signal  18-36 Years 
Technician Grade-3rd  18-33  Years

 

QUALIFICATION

 

Technician Grade-1st SignalT 
  • Bachelor Degree of Science in Physics / Electronics / Computer Science / Information Technology / Instrumentation 
  • B.Sc/B.Tech/Diploma in relevant field
Technician Grade-3rd 
  • Class 10th OR 12th Pass With PCM.  . 
  • ITI Certificate from NCVT / SCVT in Related Trade / Branch.

 

RRB Technician Exam Pattern 2024

Technician Grade-1st Signal 2024 Exam Pattern 

 

 टेक्नीशियन ग्रैड 1st का एग्जाम पैटर्न कुछ इस प्रकार रहने वाला है जिसमे प्रश्न पत्र 100 अंको का रहेगा और प्रश्नो की संख्या 100 रहेगी, इस प्रश्न पत्र को 90 मिनिट में हल करना होगा। ध्यान देने योग्य बात ये है की यदि कोई प्रश्न गलत कर दिया जाता है तो ⅓ अंक की कटौती होगी।

 

Technician Grade-1st Signal 2024 Exam Pattern
Subject Questions Marks Time Duration
General Awareness 10 10 90 Minutes
General Intelligence & Reasoning 15 15
Basics of Computers and Applications 20 20
Mathematics 20 20
Basic Science and Engineering 35 35
Total 100 100

 

Technician Grade-3rd 2024 Exam Pattern

 

 टेक्नीशियन ग्रैड 3rd का प्रश्न पत्र भी 100 अंको का रहेगा और प्रश्नो की संख्या 100 रहेगी, इस प्रश्न पत्र को 90 मिनिट में हल करना होगा। ध्यान देने योग्य बात ये है की यदि कोई एक प्रश्न गलत होने पर  ⅓ अंक की कटौती होगी।

 

Technician Grade-3rd 2024 Exam Pattern
Subject Questions Marks Time Duration 
Mathematics 25 25 90 Minutes 
General Intelligence & Reasoning 25 25
General Science 40 40
General Awareness 10 10
Total 100 100

 

RRB Technician Grade-1st Signal  OR Technician Grade-3rd Salary

 

Railway Recruitment Board (RRB) ने टेक्नीशियन ग्रैड-1st और टेक्नीशियन ग्रेड-3rd के लिए अलग अलग प्रकार से वेतन भत्तें निर्धारण किया गया है। टेक्नीशियन ग्रैड-1st के लिए लेवल-5 के अनुसार प्रारम्भ में 29200 रूपये प्रति माह  है। साथ ही टेक्नीशियन ग्रेड-3rd के लिए लेवल-2 के तहत प्रारम्भ में  19900 रूपये प्रति माह दिए जायेंगे।

 

POST NAME  PAY-LEVEL  SALARY/M
Technician Grade-1st Signal  लेवल-5  रु.29200/-
Technician Grade-3rd लेवल-2  रु.19900 /-

 

 

RRB Technician Grade-1st Signal  OR Technician Grade-3rd SYLLABUS 

 

RRB Technician Syllabus for Technician Grade-I Signal:-

 

  • MATHEMATICS
  • General Awareness
  • General Intelligence and Reasoning
  • Basics of Computers and Applications
  • Basic Science & Engineering

 

RRB Technician Syllabus for Technician Grade-3rd:-

 

  • MATHEMATICS
  • General Awareness
  • General Intelligence and Reasoning
  • Basic Science

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top