REET 3Rd Grade Vacancy 2024 Notification 

REET 3Rd Grade Vacancy 2024 Notification 

 

Rajasthan Reet bharti 2024:- राजस्थान में रिट भर्ती 2024 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। राजस्थान शिक्षा विभाग ने शिक्षक बनने वाले युवाओं के लिए लिया बड़ा फैसला।

राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा Reet 3rd Grade भर्ती 2024 के लिए लगभग 30000 पदो पर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए किया जाएगा। यह बेरोजगार युवाओं के लिए शिक्षक बनने का बड़ा अवसर हैं। जिसका आधिकारिक(ऑफिशियल) नोटिफिकेशन विभाग द्वारा जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

 

REET 3Rd Grade Vacancy 2024 Notification (कितने होंगे पद?)

 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में 30 हजार से भी अधिक पदो को शामिल किया हैं। जिसमें प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक पद हेतु REET Level 1St और REET Level 2nd के आवेदन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

 

पद का नाम पदो की संख्या
1 Reet Level 1 12000+
2 Reet Level 2 18000+
कुल पद संख्या 30000+

 

Rajasthan REET Bharti 2024 Form Apply

 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) के द्वारा दो चरणों(REET Level 1St और REET Level 2nd) में निकाली गई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के आवेदन फॉर्म जल्द ही भरे जायेंगे। आधिकारिक रूप से जारी किए जाने वाले नोटिफिकेशन में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि तथा आवेदन की अंतिम तिथि के बारे में जानकारी जल्द ही दी जाएगी। 

 

Rajasthan REET Bharti 2024 Important Dates

Events  Dates
REET 2024 Notification  Comming soon  Download 
Form Start Date Comming soon APPLY HERE
Form Last Date Comming soon APPLY HERE
Admit Card Comming soon Download
EXAM Date Comming soon Download
Official Website CLICK HERE

 

Rajasthan REET Bharti 2024 syllabus

 

राजस्थान रिट भर्ती 2024 दो चरणों में प्राथमिक विद्यालय 1 से 5वीं कक्षा और उच्च प्राथमिक विद्यालयों 5वीं से 8वीं कक्षा के लिए कराई जाएगी।

 

REET Level-1 syllabus 2024:- REET लेवल–1 syllabus निम्न प्रकार है।

 

Subject  Questions(150) Marks(150) Negetive Marking Total time
बाल विकास एवं शिक्षण विधिया 30 30 1/3 150मिनिट 
भाषा-1 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती 30 30
भाषा-2 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती 30 30
पर्यावरण अध्ययन 30 30
गणित 30 30

 

REET Level-2 syllabus 2024:- REET लेवल–2 syllabus निम्न प्रकार है।

 

Subject Questions Marks Negetive Marking Total time
बाल विकास एवं शिक्षण विधिया 30 30 1/3 150मिनिट
भाषा-1 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती 30 30
भाषा-2 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती 30 30
गणित एवं विज्ञानं विषय 60 60
Total 150 150

 

Rajasthan REET Bharti 2024 Qualification

 

 राजस्थान रीट भर्ती 2024 के अंतर्गत REET Level 1St और REET Level 2nd  की योग्यता मानदंड अलग अलग रखी गयी है ,आयोग  REET Level 1St के लिए 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त तथा बीएसटीसी अथवा डी.एल.एड उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं। साथ ही  REET Level 2nd  के आवेदन के लिए योग्यता न्यूनतम 50% अंकों से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और बी.एड उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं। 

 

REET Level-1 Qualification:-  रीट लेवल-1 भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार के सीनियर  सेकेंडरी में  न्यूनतम अंक 50% और प्राथमिक शिक्षा में दो वर्ष के बीएसटीसी(BSTC) अथवा डी.एल.एड कोर्स में उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं।  

 

REET Level-2 Qualification:-  रीट लेवल-2 भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक और प्रासंगिक विषय में बी.एड उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं। 

 

Rajasthan REET Bharti 2024 Form Apply कैसे

राजस्थान रीट भर्ती परीक्षा 2024 उमीदवारो को आवेदन करने के लिए SSO Portal पर जाके अपनी sso id और password को लॉगिन करना होगा। 

लॉगिन करने के बाद एसएसओ के मुख्यपृष्ट पर  Recruitment Portal के अंदर जाकर सभी भर्ती सूचियों में  Rajasthan REET Recruitment 2024 पर क्लिक करके अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। 

उमीदवार अपना आवेदन फॉर्म भरते समय आवश्यक documents को ध्यान से बिना त्रुटि के फॉर्म में अपलोड करें। 

आवश्यक Documents:-  

  • आधार कार्ड
  • एसएसओ आईडी और पासवर्ड
  • दसवीं की अंकतालिका l
  • बारहवीं की अंकतालिका
  • स्नातक की अंकतालिका
  • बी.एड की अंकतालिका
  • बीएसटीसी अथवा डी.एल.एड की अंकतालिका
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रणामपत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर।

फोटो तथा साइन को अपलोड करते समय याद रखे की इनको निर्धारित साइज में ही अपलोड करें। 

सभी प्रकार के दस्तावेजों को ध्यान पूर्वक भरने के बाद भरे हुए फॉर्म को एक बार पुनः जाँच लेने के बाद अंत में फॉर्म को सफलता पूर्वक सब्मिट कर दें। 

Rajasthan REET Bharti 2024 Apply Form Fees

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित रीट पात्रता परीक्षा 2024 में Reet Level First एवं Reet Level Second का आवेदन शुल्क 550 रुपये रखा गया है। यदि उम्मीदवार  दोनों लेवल की परीक्षा के लिए एक साथ आवेदन करता है तो रीट फॉर्म शुल्क 750 रुपये रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान (BHIM UPI, नेट बैंकिंग, वीजा , RuPay डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड और अन्य) ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। 

  •  REET Level 1St :- 550 रूपये 
  • REET Level 2 St:- 550 रूपये 
  • REET Level 1St और REET Level 2nd:- 750 रूपये  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top